NROER (National Repository of Open Educational Resources)

राष्ट्रीय मुक्त शैक्षिक संसाधनों का भंडार (NROER)



NROER (National Repository of Open Educational Resources) को CIET (Central Institute of Educational Technology) और NCERT - National Council of Educational Research & Training) के द्वारा विकसित किया गया है। इसे स्कूल शिक्षा के लिए आईसीटी ICT (सूचना और संचार प्रौद्योगिकी) पर राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान लॉन्च किया गया था। NROER को 13 अगस्त 2013 को नई दिल्ली में स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से लॉन्च किया गया था। Metastudio, रिपॉजिटरी की मेजबानी करने वाला मंच - नॉलेज लैब्स (Knowledge Labs)  होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन (Homi Bhabha Centre For Science Education - HBCSEमुंबई की एक पहल है।

NROER कई विषयों और विभिन्न भारतीय भाषाओं में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए बड़ी संख्या में शैक्षिक संसाधनों को डिजिटल रूप में उपलब्ध कराता है। NROER पोर्टल पर शैक्षिक संसाधन विडियो,  छवि, ऑडियो, दस्तावेज़ और इंटरएक्टिव जैसे विभिन्न स्वरूपों में उपलब्ध हैं। इसके अलावा सभी NCERT पुस्तकें Flip book or flick book format में उपलब्ध हैं। NROER एक सहयोगी प्लेटफॉर्म है,  जिसका उद्देश्य है शैक्षिक संसाधनों को उन सभी तक पहुँचाना, जिनकी पहुँच इन संसाधनों तक नहीं है  SCERT, SIERT, SIE, विज्ञान प्रसार, CCERT, गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी (GIET), SIET जैसीी अन्य संस्थानों की इसके शैक्षिक संसाधनों में साझेेेदारी है |

To visit NROER website click here 
(NROER के वेबसाइट पर जाने के लिए लिंक पर क्लिक करें )



Share this post 👇
Comment if you like 

Post a Comment

0 Comments