National Youth Parliament Scheme राष्ट्रीय युवा संसद योजना 2020, परिचय एवं पंजीकरण

NATIONAL YOUTH PARLIAMENT SCHEME 

----------------------------------------------------------


Notice आवश्यक सूचना :



परिचय 

संसदीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार ने विधार्थियों  विशेष रूप से युवाओं में युवा संसद कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय युवा संसद योजना पोर्टल  26 नवम्बर 2019 को भारतीय संविधान के स्थापना दिवस के 70वीं वर्षगाँठ के अवसर पर NATIONAL INFORMATICS CENTRE   NIC के समन्ववय  से तैैैैैयार वेब पोर्टल  www.nyps.mpa.gov.in   को लॉन्च किया गया |


युवा संसद के विचार की उत्पत्ति सर्वप्रथम 1962 में मुम्बई में हुए चौथे अखिल भारतीय सचेतक सम्मेलन में हुई |लक्ष्य था संस्थाओं और पंचायतों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में Mock Parliament आयोजन करने को प्रोत्साहित करना |1965 में संसदीय कार्य मंत्रालय ने दिल्ली के उच्चतर माध्यमिक विधालयों में युवा संसद की प्रतियोगिता की योजना तैयार की और इस प्रकार पहली युवा संसद 1966-67 में आयोजित हूई


उद्देश्य 

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और इसके लोकतंत्र की जड़ें बहुत गहरी हैं | लोकतंत्र का एक मुख्य स्तंभ होता है संसद, जहाँ जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि देश के लिए कानून बनाते हैं |युवा संसद के माध्यम से युवाओं और विशेष रूप से छात्रों को संसद के कार्यवाही और कामकाज के बारे में जानकारी देना ताकि एक मजबूत एवं विकसित भारत के निर्माण के लिए भावी पीढी को तैयार किया जा सके 

युवा संसद के मुख्य उद्देश्य :

  • विधार्थियों को संसदीय प्रक्रिया समझाना 
  • विधार्थियों को संसद की कार्यवाही को सरलता से बताना 
  • विधार्थियों को सार्वजनिक विषयों पर अध्ययन करवाना तथा एक राय बनाने के लिए प्रोत्साहित करना 
  • वाद - विवाद के बाद निर्णय लेने की क्षमता का विकास करना 
  • विधार्थियों में सामूहिक विचार - विमर्श में दक्ष बनाना और उनमे दूसरों के विचारों के प्रति सम्मान एवं सहिष्णुता का विकास करना 
  • विधार्थियों को सामूहिक व्यवहार में प्रशिक्षण देना 
  • विधार्थियों को देश के सामने आई समस्याओं से अवज्ञत कराना 
  • छात्रों में लीडरशीप यानि नेतृत्व का विकास करना 
  • छात्रों में जनसाधारण के समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता का विकास करना 


राष्ट्रीय युवा संसद योजना का कार्यान्वयन 

  • देश के सभी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान जो युवा संसद कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं। उन्हें ऑनलाइन  www.nyps.mpa.gov.in  पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद हीं अपने संस्थान में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन कर सकेंगे
  • योजना के तहत युवा संसद कार्यक्रम में विद्यालय के 9-12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थी किशोर सभा के अंतर्गत तथा  महावद्यालय के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी तरुण सभा के अंतर्गत भाग ले सकेंगे।
  • युवा संसद में चर्चा के लिए चुने जाने वाले विषय जहाँ तक संभव हो गैर-विवादास्पद होना चाहिए। युवा संसद में उठाए गए मामले कल्याणकारी गतिविधियों, देश की रक्षा, सामाजिक न्याय, सामाजिक सुधार, आर्थिक विकास, सांप्रदायिक सद्भाव, शिक्षा, से  संबंधित होने चाहिए।
  • प्रतिभागी शैक्षिक संस्थाएं योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं युवा संसद कार्यक्रम के प्रदर्शन की देखरेख के लिए मुख्य अतिथि के रूप में एक सांसद / पूर्व सांसद / विधायक / पूर्व विधायक / एमएलसी / पूर्व एमएलसी को आमंत्रित कर सकती हैं।
  • संस्थान द्वारा युवा संसद कार्यक्रम की रिपोर्ट एवं विडियो /फोटो नेशनल यूथ पार्लियामेंट  www.nyps.mpa.gov.in   पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
  • इसके बाद संसदीय कार्य मंत्रालय Ministry of Parliamentary Affairs द्वारा युवा संसद कार्यक्रम की रिपोर्ट, विडियो/फोटो की जाँच और सत्यापन करने के बाद कार्यक्रम में निर्धारित नियमों के अनुरूप पाए जाने पर प्रतिभागी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट ऑफ़ पार्टिसिपेशन का डिज़िटल प्रमाण पत्र और संस्थान के प्रिंसिपल को डिज़िटल प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया जाएगा।


  • संस्थान के प्रिसिपल को ऑनलाइन वेब पोर्टल पर लाग इन करने के बाद डिज़िटल प्रमाण पत्र डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकलना होगा और संस्थान के प्रतिभागी विद्यार्थियों में वितरित करना होगा।


राष्ट्रीय युवा संसद योजना कार्यक्रम की सूची 


युवा संसद योजना के लिए रजिस्ट्रेशन:

रजिस्ट्रेशन पेज पर जाने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें

👇

  Click Here For Go To Registration  


रजिस्ट्रेशन युजर गाइड User Guide 


Guidelines  दिशा निर्देश 


युजर मैन्युअल डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 



Youth Parliament Tutorial Video 



Share this post 👇

Post a Comment

0 Comments