National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement
विधालय प्रमुखों एवं शिक्षकों के समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल
निदेशक राज्य शिक्षा शोध एंव प्रशिक्षण परिषद पटना के पत्रांक -76 दिनांक - 18.01.2021 के अनुसार निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के सभी 18 मॉड्यूल का लिंक पुन: 20 जनवरी 2021 से खोला जाएगा जो कि 15 फरवरी 2021 तक उपलब्ध रहेगा |
वैसे सभी लक्षित शिक्षक जिन्होंने निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण का सभी 18 मॉडयूल पुरा नहीं किया है या कोई मॉड्यूल छूट गया है या अधूरा रह गया है | वैसे सभी लक्षित शिक्षकों को 20 जनवरी 2021 से 15 फरवरी 2021 तक छुटे हुए या अधूरे मॉड्यूल को पुरा करने का निर्देश दिया गया है |
वैसे सभी शिक्षक जिन्होंने निष्ठा प्रशिक्षण फेस टू फेस मोड में कर लिया है उनके लिए भी निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के सभी 18 मॉड्यूल पूर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया है | वैसे सभी शिक्षकों को DIKSHA ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर 20 जनवरी 2021 से 15 फरवरी 2021 तक सभी 18 मॉड्यूल पुरा करने का निर्देश दिया गया है
0 Comments