NISHTHA ONLINE TRAINING FOR SECONDARY AND HIGHER SECONDARY TEACHERS OF BIHAR
बिहार के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों / प्रभारी प्रधानाध्यापकों / शिक्षक-शिक्षिकाओं/ पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए 01 अगस्त 2021 से DIKSHA Platform पर NISHTHA Training का First Phase शुरू होने जा रहा है जिसके अंतर्गत कुल 13 कोर्स पूर्ण करने हैं। कोर्स पूर्ण करने के पश्चात एक Assessment Test (आकलन जांच) पास करने की अनिवार्यता होगी जिसके लिए सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं को 3 (तीन)अवसर दिए जायेंगे। जो भी शिक्षक / शिक्षिका इन अवसरों में 70 % अंक प्राप्त नहीं कर पाते उनका कोर्स अपूर्ण माना जायेगा । पास हुए शिक्षक शिक्षिकाओं को कोर्स पूर्ण करने का Certificate (प्रमाण पत्र) प्रदान किया जाएगा|
यह शिक्षा विभाग का सबसे महत्वपूर्ण प्रशिक्षण है जे माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापकों/शिक्षक/ शिक्षिकाओं/पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए करना अनिवार्य है |यह प्रशिक्षण DIKSHA-Platform for School Education के माध्यम से ऑनलाइन मेड में संचालित कि जाएगी |
कोर्स की रूप रेखा
कुल मॉड्यूल - 13 (12 जेनरिक + 1 पेडागोजी)
समय सीमा - 4 माह
------------------------------------------------------------
माह कोर्स समय सीम
------------------------------------------------------------
अगस्त 3 मॉड्यूल 1 माह (30 दिन)
सितंबर 3 मॉड्यूल 1 माह (30 दिन)
अक्टूबर 3 मॉड्यूल 1 माह (30 दिन)
नवंबर 3 +1 मॉड्यूल 1 माह (30 दिन)
----------------------------------------------------------------
कुल 13 मॉड्यूल 4 माह (120.दिन)
------------------------------------------------------------
आवश्यक दिश- निर्देश
- यह कोर्स DIKSHA-Platform for School Education के माध्यम से ऑनलाइन मोड में संचालित होगी
- कोर्स मे भाग लेने के लिए DIKSHA Portal / App पर 5 अगस्त 2021 तक Self-Registration करना आवश्यक है |
- NISHTHA Training के अंतर्गत प्रत्येक शिक्षक को कुल 13 मॉड्यूल (12 जेनरिक एवं 01 विषय अधारित) कोर्स पुरे करने होंगे |
- प्रत्येक मॉड्यूल के अंत में 20 प्रश्नों का एक Assessment Test निर्धारित है जिसे पास करने के लिए 70% Score लाने होंगे Assessment Test को पुरा करने के लिए अधिकत्तम 3 प्रयास की सीमा निर्धारित है|
- Assessment Test पास करने पर ही संबंधित कोर्स का सर्टिफिकेट मिलेगा एवं अधिकत्म प्रयासों की सीमा में Assessment Test पास नहीं करने वाले शिक्षक को कोर्स का सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा तथा कोर्स को अपूर्ण माना जाएगा|
DIKSHA ऐप पर Self-Registration कैसे करें
DIKSHA App को डाउनलोड व इंसटॉल करना
अपने मोबाइल के Google Play Store को खोले और सर्च बार में DIKSHA टाईप कर सर्च करें|
Install 👈 पर क्लिक कर ऐप इंसटॉल करें
DIKSHA App मोबाइल में Set Up करना
1 - Download and Install DIKSHA -Platform For School Education from Play Store.
2 - ऐप Open करें
3 - भाषा चुने जिसमें ऐप चलाना चाहते हैं - English / हिन्दी ...
4 - Drop down List से User Role चुने Teacher
5 - Board चुने - State Bihar
6 - Medium चुने - Hindi
7 - Class चुने - माध्यमिक के शिक्षक 9, 10 एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक other चुनें
8 - Subject चुने - अपने से संबंधित विषय एंव CPD और TRAINING चुनें यदि आपका विषय लिस्ट में ना हो तो केेवल CPD और TRAINING चुनें
9- अब ❎ पर क्लिक कर ऐप के डैशबोर्ड / होमपेज पर जाएं
1 - Download and Install DIKSHA -Platform For School Education from Play Store.
2 - ऐप Open करें
3 - भाषा चुने जिसमें ऐप चलाना चाहते हैं -
English / हिन्दी ...
4 - Drop down List से User Role चुने
Teacher
5 - Board चुने - State Bihar
6 - Medium चुने - Hindi
7 - Class चुने - माध्यमिक के शिक्षक 9, 10 एवं
उच्चतर माध्यमिक शिक्षक
other चुनें
8 - Subject चुने - अपने से संबंधित विषय एंव
CPD और TRAINING चुनें
यदि आपका विषय लिस्ट में
ना हो तो केेवल CPD और
TRAINING चुनें
9- अब ❎ पर क्लिक कर ऐप के डैशबोर्ड
/ होमपेज पर जाएं
DIKSHA App पर Self-Registration करना
10.- 👤Profile में जाएं और Profile में नीचे Login पर क्लिक करें
11. Login पेज खुलेगा। Login पेज में Register Here पर क्लिक करें।
12. Register Here पर क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा जहाँ निम्न विवरण दाखिल करें -
(a) जन्मतिथि का वर्ष / Year of Birth
(b) पूरा नाम / Full Name
(c)मोबाइल/ईमेल Mobile Number /Email Address (दोनों में से किसी एक से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है |आप जिससे करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर ,मोबाइल /ईमेल दर्ज करें)
(d) Password (पासवर्ड कम से कम 8 अंक का होना चाहिए जिसमे एक बड़ा लेटर(ABC) , एक छोटा लेटर (abc..) एक नंबर(0123....), एक Special Characters (#@*...) होने. चाहिए ( जैसे -Siwan#123 )
(e) Confirm Password (उपर डाले गये पासवर्ड को पुन: डालें)
(f) 🔲 I Understand and accept the Diksha Terms of Use - के 👆 चेकबाॅक्स पर क्लिक करें।
सभी सूचना दर्ज करने के बाद Register बटन पर क्लिक करें।
13. Register पर क्लिक करते ही OTP विंडो खुलेगा मोबाइल /ईमेल पर प्राप्त OTP डालकर Submit करें।
10.- 👤Profile में जाएं और Profile में
नीचे Login पर क्लिक करें
11. Login पेज खुलेगा। Login पेज में
Register Here पर क्लिक करें।
12. Register Here पर क्लिक करने पर
रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा जहाँ निम्न विवरण
दाखिल करें -
(a) जन्मतिथि का वर्ष / Year of Birth
(b) पूरा नाम / Full Name
(c)मोबाइल/ईमेल Mobile Number /Email Address
(दोनों में से किसी एक से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है |आप जिससे करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर ,मोबाइल /ईमेल दर्ज करें)
(d) Password
(पासवर्ड कम से कम 8 अंक का होना चाहिए
जिसमे एक बड़ा लेटर(ABC) , एक छोटा
लेटर (abc..) एक नंबर(0123....), एक
Special Characters (#@*...) होने.
चाहिए
( जैसे -Siwan#123 )
(e) Confirm Password
(उपर डाले गये पासवर्ड को पुन: डालें)
(f) 🔲 I Understand and accept
the Diksha Terms of Use - के
👆 चेकबाॅक्स पर क्लिक करें।
सभी सूचना दर्ज करने के बाद Register बटन पर क्लिक करें।
13. Register पर क्लिक करते ही OTP विंडो
खुलेगा मोबाइल /ईमेल पर प्राप्त OTP
डालकर Submit करें।
DIKSHA App में Login और Profile Update करना
14. Submit करने पर Login पेज खुलेगा-
a) Enter your email / mobile number b) Enter your password (रजिस्ट्रेशन के समय दर्ज किये गए मोबाइल / ईमेल दाखिल करे Login करें, Login के बाद Dashboard/Homepage पेज खुलेगा।
15. Dashboard में 👤 profile पर क्लिक करें।
16. विवरण दाखिल करें /Submit Details - पर क्लिक करें।
17. (a) I am a - Teacher का चयन कर Submit करें (b)With - Bihar का चयन कर submit करें।18. Name State District Mobile number Email Address School /Organization name (अपने विद्यालय का नाम दर्ज करें) School UDISE ID /Org ID (अपने मूल विद्यालय का UDISE Code दर्ज करें) Enter ID requested by your State/Board/Org(Enter ID में अपने मूल विद्यालय का Udise Code + उपस्थिति पंजी का वरीयता क्रम (दो अंकों में) दर्ज करें। जैसे - 10161202001+04 = 1016120200104)
19. 🔲 👈 मैं Diksha के एडमिन के साथ इन विवरणों को साझा करने के लिए सहमत हूँ- के बाॅक्स पर क्लिक कर दाखिल/submit करें।
14. Submit करने पर Login पेज खुलेगा-
a) Enter your email / mobile number
b) Enter your password
(रजिस्ट्रेशन के समय दर्ज किये गए मोबाइल /
ईमेल दाखिल करे Login करें, Login के
बाद Dashboard/Homepage पेज खुलेगा।
15. Dashboard में 👤 profile पर क्लिक करें।
16. विवरण दाखिल करें /Submit Details - पर क्लिक करें।
17. (a) I am a - Teacher का चयन कर
Submit करें
(b)With - Bihar का चयन कर submit
करें।
18. Name
State
District
Mobile number
Email Address
School /Organization name
(अपने विद्यालय का नाम दर्ज करें)
School UDISE ID /Org ID
(अपने मूल विद्यालय का UDISE Code दर्ज
करें)
Enter ID requested by your
State/Board/Org
(Enter ID में अपने मूल विद्यालय का Udise Code + उपस्थिति पंजी का वरीयता क्रम (दो अंकों में) दर्ज करें। जैसे - 10161202001+04 = 1016120200104)
19. 🔲 👈 मैं Diksha के एडमिन के साथ इन विवरणों को साझा करने के लिए सहमत हूँ- के बाॅक्स पर क्लिक कर दाखिल/submit करें।
Now your registration process is completed
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पुरा करने के बाद कोर्स को सर्च कर कोर्स JOIN कर कोर्स को पुरा करें |
कोर्स को सर्च करने के लिए Course मे जाकर Search Bar🔍 में जाकर -- BH_SEC -- type कर Search करें
0 Comments