BSEB CROSSWORD COMPETITION 2020 बिहार के सरकारी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विधालयों में पढ़ने वाले विधार्थियों के बौद्धिक क्षमता (Mental Ability) एवं भाषायी ज्ञान (Linguistic Knowledge) को बेेेेेहतर बनाने के उद्देश्य से बिहार विघालय परीक्षा समिति (BSEB) क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है |जिसमें बिहार विघालय परीक्षा समिति से संबद्धता प्राप्त अनुदानित सहित विधालयों के कक्षा 9 से 12 के छात्र /छात्रा शामिल हों सकते हैं | यह प्रतियोगिता तीन स्तरों - जिलाा स्तर, प्रमण्डल स्तर तथा राज्य स्तर - पर 12 दिसंबर , 2020 से 15 मार्च, 2021 के दौरान आयोजित की जाएगी | जिला स्तर प्रतियोगिता में शामिल होने से पहले बोर्ड द्वारा 12 दिसंबर ,2020 से 12 जनवरी, 2021 तक अभ्यास सत्र चलाया जाएगा |अभ्यास सत्र में भाग लेने के लिए छात्र - छात्राओं को बिहार बोर्ड के विशेष वेेेेबसाइट www.b3c.biharboardonline.com या BSEB CROSSWORD APP के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा | BSEB CROSSWORD PUZZLE प्रतियोगिता की रूपरेखा
अभ्यास सत्र में भाग लेने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा |16 दिसंबर, 2020 से 12 जनवरी 2021 के बीच चलने वाले अभ्यास सत्र में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को उनके performance के आधार पर स्कोर दिया जाएगा |प्राप्त स्कोर के आधार पर जिलावार साप्ताहिक रैंकिंग दी जाएगी एंव रैकिंग के आधार पर पुरस्कृत किया जाएगा | अभ्यास सत्र के लिए प्रतिदिन 03:45 बजे www.b3c.biharboardonline.com वेबसाइट या BSEB CROSSWORD APP पर एक नया पजल प्रदर्शित किया जाएगा, जिसे कम से कम समय में Puzzle Solve कर बेहतर स्कोर प्राप्त किया जा सकता है | पुरस्कार /PRIZES
Click Below To Go To Official Website of BSEB Crossword 👇 Click Below To Download BSEB CROSSWORD APP 👇 Share this post 👇 |
0 Comments