The India Toy Fair 2021 (Virtual)
भारत सरकार पहली बार वर्चुअल मोड में भारत खिलौना मेला 2021(The India Toy Fair 2021) का आयोजन कर रही है। यह कार्यक्रम भारत के खिलौना निर्माण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है। यह पहल भारत के लिए ही नहीं बल्कि वैश्विक बाजार में भी अत्मनिर्भर भारत एवं Vocal For Local Campaign को प्रोत्साहित करेगा | भारत खिलौने मेला 27 फरवरी 2021 से शुरू होगा और यह 2 मार्च 2021 को समाप्त होगा।
हालांकि, Toy Fair 2021 पूरी तरह से virtual है, और सभी संबंधित गतिविधियां लगभग ऑनलाइन होंगी। इसके अलावा, इस कार्यक्रम का एजेंडा छात्रों को खिलौना-आधारित शिक्षा (toy-based learning) के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। सरकार ने इसके लिए एक समर्पित पोर्टल (dedicated portal) भी शुरू किया है जिसमें प्रतिभागी आधिकारिक पोर्टल पर सीधे अपना पंजीकरण (Registration) कर सकते हैं।
The India Toy Fair Inaugural Video
Important Dates of The India Toy Fair 2021
The India Toy Fair Registration Process 2021
- India Toy Fair के अधिकारिक वेबसाइट www.theindiatoyfair.in पर जाएं
- वेबसाइट के होम पेज पर Register Now बटन पर क्लिक करें
- Register Now बटन पर क्लिक करने पर इस प्रकार का Registration Form खुलेगा
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में I am (A General Visitor / A Business Delegate / A Media Representative) में से कोई एक विकल्प चुने
- Full Name, Mobile Number डालने के बाद ✅ Whatsapp Number is the same. पर क्लिक करें
- फिर Get OTP. पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन में दिये गये मोबाइल पर प्राप्त OTP को OTP बॉक्स में डालनेे के बाद Submit पर क्लिक करें
- Submit Button पर क्लिक करते ही Toy Fair के लिए आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा |
0 Comments