MyGov.in Jan Andolan for COVID-19 Appropriate Behaviour Pledge

^

कोविड-19 अनुरुप व्यवहार हेतु जनआंदोलन प्रतिज्ञाJan Andolan for COVID-19 Appropriate Behaviour Pledge

 कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए भारत सरकार प्रतिबद्ध है | नागरीकों जागरूक एवं सतर्क करने के उद्देश्य से कोविड-19 अनुरुप व्यवहार हेतु जनआंदोलन ( Jan Andolan for COVID-19 Appropriate Behaviour) अभियान MyGov.in के माध्यम से चला रही है | जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं, क्योंकि सावधानी ही इसका बचाव है | खुद भी बचिए और अपने परिवार को बचाईए

  • घर से बाहर जाने पर मास्क अवश्य पहनिये / Your Your Mask Properly 

 

  • सामाजिक दूरी पालन किजिए / Maintain Social Distancing

  • बार - बार साबुन से हाथ धोते रहिए / Wash Your Hands Regulary

इस आंदोलन से जुड़िए और कोरोना वायरस से बचाव के लिए शपथ लिजिए और शपथ प्रमाण पत्र प्राप्त किजिए |




Post a Comment

0 Comments