'Fundamental Numeracy' ऑनलाइन कोर्स
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना के ज्ञापांक :2855 दिनाांक : 08.06.52021 केे अनुसार युनीसेफ तथा लैंगवेज एवं लर्निंग फाउण्डेशन के सहयोग से संचालित 'प्रारंभिक भाषा शिक्षण एंव अकादमिक सहयोग' पर अधारित 5 सप्ताह का ऑनलाइन कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने वाले राज्य के सभी जिलों के 4375 संकुल संसाधन केन्द्र समन्वयकों को गणित शिक्षण पर अधारित दो सप्ताह का 'Fundamental Numeracy' ऑनलाइन कोर्स दो चरणों मे कराया जाएगा |
जिसका पहला बैच 14 जून 2021 से 11 जुलाई 2021 तक चलेगा जिसके अंतर्गत -- बांका, भागलपुर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, अरवल, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा, अररीया, कटिहार, पुर्णिया, शेखपुरा, बेगुसराय, जमुई, सीतामढ़ी, किशनगंज एवं पूर्वी चंपारण -- जिलों के सी.आर.सी.सी. शामिल होगें |
दुसरा बैच 5 जुलाई 2021 से 1 अगस्त 2021 तक चलेगा जिसके अंतर्गत - कैमुर, खगड़िया, गोपालगंज,नालंदा, पटना, पश्चिम चंपारण, बक्सर, भोजपुर, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, सहरसा, सारण, सीवान, सुपौल एवं शिवहर - जिलों के सी.आर.सी.सी. शामिल होगें |
0 Comments