जवाहर नवोदय विघालय (JNV) सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ , उम्मीदवार 15 दिसंबर 2021 तक कर सकते हैं ऑनलइन आवेदन

Welcome To My Blog EDU TECH GURU. मेरे ब्लॉग EDU TECH GURU में आपका स्वागत है

जवाहर नवोदय विघालय चयन परीक्षा (Jawahar Navodya Vidyalya Selection Test 2022 - JNVST)

LAST DATE TO APPLY FOR JNVST 2022 IS EXTENDED UP TO - 15.12.2021


परिचय

राष्ट्रीय शिक्षा निति 1986  के अनुसार जवाहर नवोदय विधालय (ज.न.वि.) प्रारंभ किये थे | वर्तमान मे जवाहर नवोदय विधालय 27 राज्यों एंव 8 केन्द्र शासित क्षेत्रों में संचालित है| यह सह-शैक्षणिक अवासिय विधालय भारत सरकार द्वारा पूर्ण वित्तीय सहायता प्राप्त एंव एक स्वायत संगठन नवोदय विधालय समिति द्वारा संचालित है| नवोदय विधालय में कक्षा--6 के लिए प्रवेश जावाहर नवोदय विधालय चयन परिक्षा (JNVST) के माध्यम से की जाती है| शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए जवाहर नवोदय विघालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ज.न.वि.चयन परीक्षा  2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है| छात्र क्लास 6 में दाखिला लेने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट JNVST 2022) के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार 30 नवंबर 2021 या उससे पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जवाहर नवोदय विधालय चयन परिक्षा (JNVST) 


शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए जवाहर नवोदय विघालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ज.न.वि.चयन परीक्षा सभी जवाहर नवोदय विधालयों के लिए एक चरण में शनिवार 30 अप्रैल, 2022 को प्रात: 11:30 बजे आयोजित की जाएगी   

परिक्षा की संरचना


चयन परिक्षा की अवधि 2 घण्टे 11:30 पूर्वाह्न से 01:30 अपराह्न तक होंगे और इसके तीन खण्ड केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के होंगे |प्रश्नों की कुल संख्या 80 एंव पूर्णांक 100 होगा|



आवश्‍यक सूचनाऐं

  1. अपलोड करने के लिए प्रमाण-पत्र -- (डाउनलोड करने हेतु यहाँ क्‍लिक करें)
  2. अभ्‍यर्थियों के लिए निर्देश-:
    1. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का केवल एक ही चरण है।
    2. अन्‍य पिछड़ा वर्ग के अभ्‍यर्थियों को आरक्षण केवल केन्‍द्रीय सूची के अनुसार दिया जाएगा। केन्‍द्रीय सूची के अन्‍तर्गत नहीं आने वाले अन्‍य पिछड़ा वर्ग के अभ्‍यर्थी कृपया सामान्‍य अभ्‍यर्थी के रूप में आवेदन करें।
    3. आवेदन प्रारम्‍भ करने से पहले कृपया निम्‍नानुसार स्‍केंड कॉपी तैयार रखें।
      1. अभ्‍यर्थी के हस्‍ताक्षर (हस्‍ताक्षर की इमेज का आकार 10-100 के.बी के बीच होना चाहिए।)
      2. अभिभावक के हस्‍ताक्षर (हस्‍ताक्षर की इमेज का आकार 10-100 के.बी के बीच होना चाहिए।)
      3. अभ्‍यर्थी का फोटोग्राफ (फोटोग्राफ का आकार 10-100 के.बी के बीच होना चाहिए।)
      4. अभिभावक तथा अभ्‍यर्थी द्वारा हस्‍ताक्षरित प्रमाण पत्र (हस्‍ताक्षरित प्रमाण पत्र का आकार 50-300 के.बी के बीच होना चाहिए।)
  3. अधिक जानकारी के लिए कृपया विवरणिका देखें।



👉Click Here for Direct Link To Apply Online for JNVST 2022


👉Click Here to Visit Official Website Of Jawahar Navodaya Vidalaya Samiti



विवरणिका (Prospectus) डाउनलोड करने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें 

Post a Comment

0 Comments