निष्ठा कोर्स कर चुके शिक्षकों के लिए e_ शिक्षण SCERT, Bihar के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स

प्रारंभिक विधालयों में कार्यरत शिक्षकों के सतत वृतिक विकास (CPD - Continuous Professional Development) हेतु ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स



SCERT Bihar एवं  Implementation Support Agency (ISA) के द्वारा राज्य के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत सभी व्याख्याता / अध्यापक शिक्षकों एवं राज्य के प्रारंभिक विधालयों में कार्यरत शिक्षकों के 'सतत वृतिक विकास' (CPD- Continuous Professional Development ) हेतु दिनांक 11.11.2020 से online mode में प्रशिक्षण कार्यक्रम  Training Programme संचालित कर रहा है |यह  course SCERT Bihar के  e_शिक्षण पोर्टल के द्वारा किया जाना है |
SCERT Bihar के  e_शिक्षण पोर्टल पर तीनों मॉडयूल को अपलोड कर दिया गया है

    वे तीन कोर्स है :        

  1. सीखने सिखाने की प्रक्रिया में ICT का समावेशन  (Integration of ICT in Teaching)
  2. शैक्षणिक नेतृत्व - शिक्षकों के सतत वृत्तिक विकास में ICT का उपयोग (Educational Leadership: Use of ICT for CPD of teacher)
  3. प्रभावी शिक्षक आकलन और मूल्यांकन (Effective Learning Assessment and Evaluation)

इस कोर्स को SCERT Bihar के  e_शिक्षण पोर्टल और Moodle App के द्वारा किया जा सकता है |


 To visit e_शिक्षण portal click below :   



 To download Moodle app click below    






To know how to Register on 
e_शिक्षण portal and to know how to enroll  course



Share this post 

Post a Comment

0 Comments