Online Admission Started For D. EL. ED ( FACE TO FACE )for Session 2020-22
बिहार के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (DIETs) और प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविधालयों (PTECs) में दो वर्षीय डीएलएड (फेस टू फेस) सत्र - 2020-22 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है | इंटरमिडिएट पास इच्छुक छात्र-छात्राएं नामांकन के लिए दिनांक 21.12.2020 से 04.01.2021 तक आवेदन कर सकते हैं |
Important Dates
- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि : 21-12-2020
- ऑनलाइन आवेदन समाप्ति तिथि : 04-01-2021
- मेधा सूची का प्रकाशन : 13-01-2021
- मेधा सूची पर आपत्ति : 20-01-2021 तक
- अंतिम मेधा सूची : 27-01-2021
- नामांकन प्रक्रिया समाप्ति : 16-02-2021 तक
पात्रता /Eligibility Criteria
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :
- समान्य कोटी के अभ्यर्थियों के लिए 50 प्रतिशत अंक से इंटरमिडिएट +2. उतीर्ण | अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /नि:शक्त के लिए 5 प्रतिशत की छूट |
आयु सीमा :
- अभ्याथीं की आयु 01-01-2020 को न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए | अधिकत्तम आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं है |
शुल्क / Fee
आवेदन शुल्क :
- 100 रूपया डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान किया जाएगा
नामांकन शुल्क :
- प्रथम वर्ष : 11500 (सामान्य कोटि ) 7000 (एस सी /एस टी / दिव्यांग)
- द्वितीय वर्ष : 8500 सामान्य कोटि ) 5000 (एस सी /एस टी / दिव्यांग)
0 Comments