Safer internet Day Quiz organized by CIET and NCERT

Safer internet Day Quiz 

Central Institute of Educational Technology (CIET) और National Council of Educational Research and Training NCERT) , New Delhi, एवं Ministry of Electronics and Information Technology(MeitY), Govt. of India के द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम Information Security Education and Awareness( ISEA के सहयोग से एक ऑनलाइन क्वीज का आयोजन किया जा रहा है 

सभी के लिए इंटरनेट को सुरक्षित बनाने के बारे में जागरूकता फैलाना एक लक्ष्य बन गया है जिसे आज हासिल करने की जरुरत है। सुरक्षित इंटरनेट दिवस देश और दुनिया भर में इंटरनेट के प्रति सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने का दिन है। सुरक्षित इंटरनेट दिवस का उद्देश्य लोगों को उन जोखिमों को समझने और अपने और अपने परिवारों के लिए सुरक्षित विकल्प का चयन करने में मदद करना है।

महत्वपूर्ण Important :

👉 इस क्वीज का लिंक 9 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक खुला रहेगा

👉इसमे अपना नाम सही सही दर्ज करें क्योंकि वही नाम आपके सर्टिफिकेट पर प्रदर्शित होगा |

👉 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंक पाने वाले ऑनलाइन डिजिटल सर्टिफिकेट प्राप्त करने के पात्र होंगें

👉साईबर सुरक्षा से संबंधित नई नई जानकारी के लिए निचे लिंक पर क्लिक कर टेलिग्राम चैनल से जुड़े

https://t.me/cybersafetysecurity


क्वीज में भाग लेने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें


Share Now

Post a Comment

0 Comments