International Day of Yoga Quiz 2021 by Ministry Of AYUSH MoA






 

About Quiz      

Start Date (प्रारंभ तिथि) : 01/05/2021 10:00 am

End Date (समाप्ति तिथी) : 20/05/2021 11:59 pm

Number of Questions (कुल प्रश्न) : 10

Duration (समयावधि) : 450 Seconds

Rewards (ईनाम) : E-Certificate 


This quiz is open till 20th May 2021 at 23:59 hrs (IST) 



रोग प्रतिरक्षा निर्माण (immunity building) और तनाव से राहत (stress relief) के दिशा में योग के लाभ के कारण इसके सार्वभौमिक अपील को स्वीकार करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly - UNGA) ने 14 दिसंबर 2014 को 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Day of Yoga - IDY) के रूप में मनाने की घोषणा की | योग के लाभों के बारे में दुनिया भर में लोगों को याद दिलाने के उद्देश्य से तथा योग के प्रति लोगों में स्थायी रुचि पैदा करने के उद्देश्य से इसके महत्व और सार्वजनिक स्वास्थ्य में इसके योगदान की ओर ध्यानाकृष्ट करते हुए 2015 के बाद से यह मनाया जाता रहा है |

7 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY 2021) की तैयारी शुरू हो चुकी है और आयुष मंत्रालय (Ministry of AYUSH - MoA) लोगों की सक्रिय भागीदारी के लिए तत्पर है। 

इस परिदृश्य में MoA ने 7 वीं IDY को मनाने के लिए  योग के बारे में नागरिकों की जागरूकता का परीक्षण, पिछले IDY अवलोकन, और मंत्रालय द्वारा इस वर्ष की जा रही विभिन्न पहलों का परीक्षण करने के उद्देश्य से इस ऑनलाइन क्वीज का आयोजन किया गया है |

क्वीज के सफल समापन पर प्रत्येक प्रतिभागी को उनकी भागीदारी को चिन्हित करने वाले ई-प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।


क्वीज में भाग लेने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें 

CLICK HERE TO PARTICIPATE IN QUIZ



THANKS FOR READING POST. CLICK HERE TO VISIT MY BLOG  






Post a Comment

0 Comments