इंटरमिडिएट नामांकन ऑनलाइन आवेदन सत्र -2021-2023
Bihar 11th Online Admission 2021 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सत्र 2021-23 के लिए इंटरमिडिएट 11th कक्षा में राज्य के मान्यता प्राप्त सभी सरकारी /गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय /इंटर महाविधालय / गैर सरकारी डिग्री महाविद्यालय /अंगीभूत डिग्री महाविधालयों में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19.06.2021 से शुरू करने जा रहा है |बिहार माध्यमिक परीक्षा 2021 में उतीर्ण सफल छात्र -छात्राएं इंटरमिडिएट (विज्ञान, कला एवं वाणिज्य) संकाय में नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के विशेष वेबसाइट OFSS (Online Facilitaiton System for Students) के माध्यम से BSEB द्वारा निर्धारित तिथी दिनांक - 19.06.2021 से 28.06.2021 के बीच ऑनलाईन आवेेेेदन कर सकते हैं |
OFSS Bihar Intermediate Online Admission 2021 |
Name of the Board | Bihar School Examination Board (BSEB) |
Mode of the Admission Form | Online Through OFSS |
Session | 2021-23 |
Online Application Start Date | 19.06.2021 |
Online Application End Date | 28.06.2021 |
Admission For | Intermediate (Sci, Arts & Com) |
Application Fee | Rs.350/- |
12th Appearing Exam Year | 2023 |
Official Site for Online Application | www.ofssbihar.in |
इंंटरमिडिएटसत्र 2022-23 मे नामाांकनके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
इंटरमिडिएट (विज्ञान, कला एवं वाणिज्य) संकाय में नामांकन के लिए इच्छुक छात्र -छात्राएं OFSS (Online Facilitaiton System for Students) का उपयोग कर निम्न माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं :
1 - सहज वसुधा केन्द्र के माध्यम से :
विद्यार्थी सहज वसुधा केन्द्र पर जाकर OFSS (Online Facilitaiton System for Students) के व्यवस्था के तहत ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं | इसके लिए पुरेे राज्य मेें 6102 सहज वसुधा केन्द्र प्राधिकृत किए गए हैं; जिसकी सूची वेबसाईट www.ofssbihar.in से प्राप्त किया जा सकता है |
2 -जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र के माध्यम से:
विद्यार्थी.जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र ( District Registration cum Counselling Centre - DRCC ) पर जाकर OFSS (Online Facilitaiton System for Students) के व्यवस्था के तहत ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं |
3- स्वयं अपने घर से अथवा किसी अन्य स्थान से कम्प्यूटर के माध्यम से :
विद्यार्थी अपने घर से स्वयं कम्प्यूटर जिसमें इंटरनेट की सुविधा हो के माध्यम से OFSS (Online Facilitaiton System for Students) के व्यवस्था के तहत ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं |
OFSS व्यवस्था के तहत स्वयं अपने घर से आवेदन भरने की प्रक्रिया |
आवेदन भरने से पहले निम्नलिखित जानकारी आपके पास अवश्य होनी चाहिए :
- यदि 10वीं की परीक्षा बिहार बोर्ड से उतीर्ण हैं तो 10वीं का रौल कोड, रौल नंबर और जन्मतिथि
- यदि 10वीं की परीक्षा बिहार बोर्ड के समकक्ष किसी अन्य बोर्ड से उतीर्ण हैं तो 10वीं का प्राप्तांक
- पासपोर्ट साईज का फोटो का स्कैन कॉपी कम्प्यूटर में
- वैध मोबाइल नंबर
- वैध ईमेल आईडी
(नोट : एक मोबाइल नंबर एवं एक ईमेल आईडी का प्रयोग कर मात्र एक ही आवेदन किया जा सकता है )
आवेदन प्रक्रिया :
- अपने कंप्यूटर के किसी ब्राउजर मे जाकर www.ofssbihar.in टाइप करेंं
- OFSS वेबसाइट पर (Common Application Form ) लिंक पर क्लिक करें
- अगले पेज पर दिशा-निर्देश खुलेगा |दिशा-निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद ☑ पर क्लिक कर I Accept पर क्लिक कर नियम व शर्तों को स्वीकार कर आगे बढ़े |
- अब आपके सामने कंप्यूटर पर (Common Application Form ) खुल जाएगा
- यदि 10वीं की परीक्षा बिहार बोर्ड से उतीर्ण हैं तो उतीर्ण होने का वर्ष, अमना रौल कोड, रौल नंबर और जन्मतिथि भरें बाकी जानकारी स्वत: अंकित हो जाएगी|
- यदि 10वीं की परीक्षा बिहार बोर्ड के समकक्ष किसी अन्य बोर्ड से उतीर्ण हैं तो समान्य आवेदन प्रपत्र में जो जानकारी मांगी गई है वो भरें|
- अपना पासपोर्ट साईज को फोटो अपलोड करें|
- सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद अपनी विद्यालय /महाविद्यालय का विकल्प चुनें (नोट :.एक आवेदक न्यूनतम 10 और अधिकत्तम 20 विकल्प चुन सकता है| 1 विद्यालय/ महाविद्यालय में 1 विषय 1 विकल्प माना जाएगा| उच्च प्राथमिकता वाले विकल्प पहले भरें|
- विकल्प चुनने के लिए DROP DOWN LIST से पहले जिला चुनें | फिर विद्यालय /महाविद्यालय चुने|फिर अपना संकाय(विज्ञान, कला एवं वाणिज्य) चुनकर SUBMIT पर क्लिक करें SUBMIT बटन पर क्लिक करते ही आपका विकल्प दर्ज हो जाएगा
- Common Application Form में सभी जानकारी भरने के बाद SUBMIT बटन पर क्लिक करें
- SUBMIT करते ही कंप्यूटर स्क्रीन पर भरे हुए फॉर्म का PREVIEW दिखाई देगा | यदि भरे हुये फॉर्म में कोई गलती हो तो MODIFY बटन पर क्लिक कर त्रुटि को सही करने के बाद CONFIRM बटन पर क्लिक करें
- CONFIRM पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा| प्राप्त OTP को डालकर VERIFY करें |
- VERIFY OTP के बाद 350/- रू0 आवेदन शुल्क भुगतान का विकल्प खुलेगा | आवेदन शुल्क का भुगतान Debit Card, Credit Card,Net Banking, याा e-Challan - केे माध्यम से किया जा सकता है|
- आवेदन शुल्क सफलतापूर्वक भुगतान हो जाने के बाद आपके द्वारा भरे आवेदन से संबंधित प्राप्ति प्रति ((Acknowledgment Copy) प्राप्त (Generate) होगा|भविष्य में उपयोग हेतु Acknowledgment Copy का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें |
- आवेदन सफलतापूर्वक SUBMIT हो जाने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर आपका युजर आईडी व पासवर्ड प्राप्त होगा |
0 Comments