Mission Kaivalya e-SCORT (Short Courses On Resourceful Teaching)
प्राथमिक शिक्षा निदेशालय SCERT तथा Mantr4Change के सामूहिक सहयोग से Mission Kaivalya e-SCORT (Short Courses On Resourceful Teaching) के तहत बिहार के सभी शिक्षकों के वृतिक विकास TPD-Teachers Professional Development - के लिए 30 जुलाई 2021 को दूसरे बैच का शुभारंभ हो रहा है| इस बैच में भी दो ऑनलाइन कोर्स शुरू हो रहा है |ये दोनो कोर्स दिक्षा पोर्टल पर अपलोड हो गए हैं | ये दोनों कोर्स दिनांक 01/08/2021 से 15/08/2021 के बीच बिहार के सभी शिक्षकों को पुरा करना अनिवार्य है।
30 जुलाई को e-SCORT के दूसरे बैच के अंतर्गत तीन कोर्स का शुभारंभ किया गया जिसमें से दो कोर्स प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षक, विद्यालय प्रधान, सभी संकुल समन्वयक एवं सभी प्रखणड समन्वयक को करना अनिवार्य है जबकी तीसरा कोर्स सभी संकुल समन्वयक को करना अनिवार्य है |
ये तीनों कोर्स निम्नवत हैं| सीधे कोर्स पर जाने के लिए कोर्स के नाम पर क्लिक करें
0 Comments